छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार सत्र 2022-23 के लिये स्नातक प्रथम वर्ष/प्रथम सेमेस्टर ,डिप्लोमा कोर्स एवं स्नात्कोत्तर प्रथम सेमेस्टर के लिये सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु जारी अधिसूचना अनुसार विश्वविद्यालय के पोर्टल https://www.snpvraigarh.in में ऑनलाइन पंजीयन एवं आवेदन की प्रक्रिया दिनांक 02 /08/2021 से प्रारम्भ की जा रही है I
सत्र 2022-23 में संबंद्ध महाविद्यालयों में संचालित स्नातक एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीयन एवं आवेदन की तिथि - दिनांक 27-08-2022 10.00 AM से 07-09-2022 रात 12 बजे तक (चतुर्थ चरण) एवं स्नातकोत्तर,एलएल.बी. प्रथम सेमेस्टर दिनांक 27-08 -2022 10.00 AM से 07-09-2022 रात 12 बजे तक (चतुर्थ चरण)|
नोट: जिस college में छात्र आवेदन करना चाहते है इस लिंक से https://www.snpvraigarh.in/public/home/availability_for_phase कॉलेज कि उपलब्धता चेक कर ही फॉर्म भरे अन्यथा रजिस्ट्रेशन फीस Refund नहीं होगी.
Sign In OR Sign Up
प्रवेश हेतु पंजीयन के लिए आपके द्वारा दर्ज ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी/पंजीयन नंबर, पासवर्ड प्राप्त होने के बाद पंजीयन शुल्क/फीस के भुगतान एवं प्रवेश हेतु आवेदन की आगे की अगली प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए पोर्टल में दो तरह से Login or Sign In कर सकेंगे.अर्हकारी परीक्षा (कक्षा 12 वीं - स्नातक एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष/सेमेस्टर में प्रवेश हेतु) एवं (स्नातक - स्नातकोत्तर/स्नातकोत्तर डिप्लोमा/एलएल.बी/बी.एड. पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष/सेमेस्टर में प्रवेश हेतु)
अर्हकारी परीक्षा में संकाय/पाठयक्रम